
राजमार्ग मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़कारी ने दिल्ली-देहरादून एक्स्प्रेसवे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2025 तक इसका काम पूरा हो जाएगा। फिर उद्घाटन के बाद इसको लोगों के आने जाने के लिए खोल दिया जाएगा। इससे लोगों को आने जाने में ज्यादा परेशानी नही होगी और सबका समय भी बचेगा।
वैसे अगर बस या ट्रेन से दिल्ली से देहरादून जाएं तो करीब 6-7 घंटे लग जाते है। लेकिन दिल्ली-देहरादून एक्स्प्रेसवे बनने के बाद इस समय में काफी बदलाव आएगा। लोगों का समय भी बचेगा और वो 2-2.5 घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुँच पाएंगे। जानिए एक्स्प्रेसवे बनने के बाद क्या होगा रूट: दिल्ली के अक्षरधाम से होगी दिल्ली-देहरादून एक्स्प्रेसवे की शुरुआत। जिसके बाद यह एक्स्प्रेसवे उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली, मुज्जफरपुर, और सहारनपुर से होते हुए देहरादून तक जाएगा।
आपको बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्स्प्रेसवे को लेकर सांसद नरेश बंसल ने इसकी जानकारी पूछी थी। जिसके जवाब में मंत्री नितिन गड़कारी ने बताया कि इसका काम अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस एक्स्प्रेसवे को बनाने के लिए करीब 17,913 पेड़ों को काटा गया। इसके साथ ही इसको पूरी तरह से तैयार करने हेतु वन विभाग को 22 करोड़ रुपए की लागत से 157 हेक्टेयर ज़मींन पेड़ों को लगाने का काम भी किया जा रहा है। और अभी तक एक्स्प्रेसवे के बनने के दौरान 50,600 पेड़ों को एनएच आई द्वारा लगाया भी गया है।